SIP Crorepati Formula: हर महीने ₹5000 जमा करके तय करें करोड़पति बनने का सफर, अपनाए गजब का यह फार्मूला

SIP Crorepati Formula: आज के समय में हर कोई अपनी कमाई में से कुछ ना कुछ बचत करके एक जगह पर निवेश करना चाहता है और जहां से उसे शानदार रिटर्न मिल सके ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान कर रहे हैं जहां पर आप निवेश करके शानदार रिटर्न प्राप्त कर सके तो आज हम आपको बताने वाले हैं, किस प्रकार से आप म्युचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं।

आज के समय में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान लोगों के लिए काफ़ी ज्यादा लोकप्रिय ऑप्शन बन चुका है और ऐसे में हर कोई इस ऑप्शन के तहत निवेश करना पसंद करता है। इस स्कीम के तहत अगर आप हमारे द्वारा बताएं की खास फार्मूले पर काम करते हैं और हर महीने मात्र ₹5000 निवेश करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से करोड़पति बन सकते हैं तो क्या है फार्मूला और कैसे काम करेगा इसके बारे में इस आर्टिकल में सब कुछ जानने को मिलेगा।

करोड़पति बनने का पूरा होगा सपना

करोड़पति बनना हर किसी का सपना बन चुका है, और अगर आप भी इस सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आप सही तरीके से बचत और इन्वेस्टमेंट करके बहुत ही आसानी से अपनी टारगेट को पूरा कर सकते हैं और अपने सपने तक पहुंच सकते हैं। इसके लिए अगर आप हर महीने मात्र ₹5400 सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश करते हैं और 20 सालों तक निवेश करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

SIP Crorepati Formula: हर महीने ₹5000 जमा करके तय करें करोड़पति बनने का सफर, अपनाए गजब का यह फार्मूला
SIP Crorepati Formula: हर महीने ₹5000 जमा करके तय करें करोड़पति बनने का सफर, अपनाए गजब का यह फार्मूला

ऐसे तैयार होगा एक करोड़ का फंड

अगर आप हर महीने मात्र ₹5400 की बचत करते हैं और करोड़पति बनना चाहते हैं तो आप कैलकुलेशन के हिसाब से आसानी से करोड़पति बन सकते हैं इसके लिए आपको 20 सालों के लिए लगातार निवेश जारी रखना होगा आप एक साल में 64,800 निवेश करेंगे और 20 साल में 12,96,000 रुपए जमा करेंगे इस पर अगर आपको 12 फ़ीसदी के भी रिटर्न मिलते हैं तो भी आप बहुत ही आसानी से सिस्टमैटिक कैलकुलेटर के हिसाब से 53,95,399 रुपए का फंड तैयार कर लेंगे।

इसके साथ ही अगर आप अपने निवेश राशि पर हर सलामत 10% का इजाफा करते हैं तो भी आप 20 सालों में काफी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं इसमें आपको हर साल 10% का इजाफा करने पर तीसरे साल में 6534 का इन्वेस्ट होगा, और अगले साल 7187 इसी प्रकार से अगर आप 20 सालों तक तैयार निवेश करते हैं तो आप एक करोड़ का फंड बहुत ही आसानी से तैयार कर लेंगे।

Leave a Comment